साहिबगंज : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. सोमवार को सदर अस्पताल के दो वार्ड मलेरिया पीड़ित मरीजों से पटा था.
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एन सांगा ने बताया कि डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन डायरिया से लड़ने को तैयार है.
बता दें कि सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल सहित सभी प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मे एक सप्ताह से डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
बढ़ी मौसमी बीमारी
चिकित्सक डॉ रोशन खालकों ने बताया कि मौसम के बदलाव के कारण डायरिया, लूज मोशन, सर्दी, खांसी, मियादी फीवर, जैसी मौसमी बीमारियां बढ़ी है.