आरोपितों के पास से दो देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामददोनों न्यायिक हिरासत में गया जेलफोटो नंबर 8 एसबीजी 12 हैकैप्सन: शुक्रवार को जिरवाबाड़ी ओपी मे एफआईआर दर्ज कराते डीटीओ व अन्य प्रतिनिधि, साहिबगंज जिला परिवहन पदाधिकारी प्रदीप तिग्गा पर गोली फायरिंग के मामले में तालझारी थाना पुलिस ने शुक्रवार को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. डीटीओ के बयान पर गिरफ्तार संजय यादव व विकास यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. संबंध में तालझारी थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि डीटीओ प्रदीप तिग्गा सकरीगली में बिना नंबर की एक डंपर के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस की चेकिंग कर रहे थे. लेकिन ड्राइवर द्वारा कागजात व लाइसेंस नहीं दिये जाने पर डंपर को जिरवाबाड़ी ओपी ला रहे थे. क्रम में विकास व संजय यादव मौके पर पहुंच कर लगातार दो फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ा और जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया. ओपी पुलिस ने दोनों आरोपितों के पास से दो देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. डंपर की होगी खोजबीनतालझारी पुलिस द्वारा डंपर की खोजबीन की जा रही है. दरअसल, घटना होने के बाद पुलिस बल अपराधियों को पकड़ने में जुट गये. इसी बीच ड्राइवर डंपर को लेकर फरार होने सफल हो गया. क्या कहते हैं डीटीओ जिला परिवहन पदाधिकारी प्रदीप तिग्गा ने बताया कि गोली चलने के बाद काफी अफरा तफरी मच गई. इसके बाद पुलिस जवान दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें बिना नंबर का डंपर होने पर संदिग्ध लगा. लिहाजा वह डंपर को रोकवाने के बाद जांच करने लगे. क्रम में घटना हुई.
ओके :::::: डीटीओ पर गोली चलाने वालों पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज
आरोपितों के पास से दो देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामददोनों न्यायिक हिरासत में गया जेलफोटो नंबर 8 एसबीजी 12 हैकैप्सन: शुक्रवार को जिरवाबाड़ी ओपी मे एफआईआर दर्ज कराते डीटीओ व अन्य प्रतिनिधि, साहिबगंज जिला परिवहन पदाधिकारी प्रदीप तिग्गा पर गोली फायरिंग के मामले में तालझारी थाना पुलिस ने शुक्रवार को आर्म्स एक्ट के तहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement