साहिबगंज : विश्व पोषण सप्ताह के समापन पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय के सिदो कान्हू सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इसका उदघाटन डीसी ए मुथू कुमार, डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, प्रभारी सीएस डॉ पीपी पांडेय, डीपीओ ओम प्रकाश पांडेय, सीडीपीओ रेखा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. डीसी ए मुथू कुमार ने कहा कि मां का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार है.
बच्चों के जन्म के बाद 10 मिनट के बाद ही स्तनपान कराना चाहिए. उसके बाद छह माह तक पौष्टिक आहार देना चाहिए. जिससे बच्चों का विकास हो सके. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, प्रभारी सीएस डॉ पीपी पांडेय ने बताया कि मां को स्तनपान कराना जरूरी है.
बच्चे को डब्बे की दूध का आदत नहीं डाले. डीपीओ रामनिवास सिंह ने कहा कि इस फैशन की दुनिया में शहरी माताएं स्तनपान करना नहीं चाहती. क्योंकि उनकी सुंदरता घट जायेगी, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. इसलिए मैं हर माताओं से अपने बच्चे के भविष्य के लिए स्तनपान कराने व पौष्टिक आहार कराने का अनुरोध किया.
मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सुहागनी मुनी हेंब्रम ने कार्यालय में लगे पौष्टिक व प्रोटीन युक्त फल, सब्जियों के लगे स्टॉल की जानकारी दी. पर्यवेक्षिका ने सेविकाओं को बताया कि कौन–कौन सा फल व सब्जी में कितना प्रतिशत प्रोटीन, पौस्टीक होती है.
मौके पर मीना, छाया, सिफा, धानमुनी, निर्मला, सेविका शबाना आजमी, शबनम आरा , नीरा देवी, रूबी देवी, नीलम ठाकुर, शबाना खातून, आबदा खातून, कशमिरा आनंद, चमकलता देवी, उषा देवी, विष्णु कुमार, गोविंद कुमार, मोनू अवस्थी आदि सेविकाएं मौजूद थी.