17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं बच्चों की उपस्थिति कम, तो कहीं विद्यालय बंद पाया

जिला परिषद सदस्य ने किया कई स्कूलों का निरीक्षण बोरियो : जिप सदस्य रीता रानी हेंब्रम ने बुधवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़वा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चुटकी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दलदली, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांझी का निरीक्षण किया. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय […]

जिला परिषद सदस्य ने किया कई स्कूलों का निरीक्षण
बोरियो : जिप सदस्य रीता रानी हेंब्रम ने बुधवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़वा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चुटकी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दलदली, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांझी का निरीक्षण किया. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बिना पोशाक के बच्चे उपस्थित दिखे.
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चुटकी में बच्चे अनुपस्थित थे.
वहीं मध्याह्न् भोजन भी बंद मिला. निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दलदली के शिक्षक अनुपस्थित व विद्यालय बंद पाया. जिप सदस्य रीता रानी हेंब्रम ने बताया कि जिस तरह के हालात हैं उससे तो सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय चलें, चलायें अभियान विफल साबित हो रहा है. अभियान केवल कागज-कलम तक ही सिमट कर रह गयी है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त से इसकी शिकायत की जायेगी. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम भगत ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की बात कही है.
विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर चार विद्यालयों का किया निरीक्षण
साहिबगंज : विद्यालय चलें, चलायें अभियान को सफल बनाने को लेकर पूरे जिले में निरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है. स्कूलों में सफाई अभियान को सफल बनाने को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
इसी कड़ी में एपीओ राजेश कुमार, प्रदीप रमानी ने बुधवार को बोरियो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मंडप, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांझी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गापुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर का निरीक्षण किया. इस क्रम में डुमरिया स्कूल बंद पाया गया. जबकि अधिकांश स्कूलों में सफाई नहीं दिखी. लगभग सभी स्कूलों में शिक्षक व बच्चे कम मिले. जिसकी शिकायत डीएसइ से की गयी है. मंडरो प्रतिनिधि के अनुसार विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत बुधवार को मंडरो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सर्किल मरांडी ने मंडरो प्रखंड के दर्जनों विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें