साहिबगंज : जिला मुख्यालय के रेलवे स्कूल के शताब्दी प्रशाला में रविवार की सुबह 11 बजे प्रभात खबर की ओर से शहर की प्रतिभा को सम्मनित किया जायेगा.
इसके मुख्य प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक व सह प्रायोजक सीरम कलेक्शन सेंटर, टीवीएस मोटरसाइकिल शो–रूम, समाजसेवी बजरंगी प्रसाद यादव व हिंदी दैनिक प्रभात खबर है. सम्मान समारोह में मैट्रिक, इंटर के तीनों संकाय कला, विज्ञान, कॉमर्स, आइसीएससी, सीबीएससी, इंजीनियरिंग, मेडिकल के टॉप 10 छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएफओ सुशील सोरेन, डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, डीएसपी शशि भूषण, डीइओ उदय नारायण शर्मा, नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश गोंड, एसडीओ महेश कुमार संथालिया, सीएस डॉ विनोद कुमार सहित कई पदाधिकारी, अधिवक्ता, प्रोफेसर सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति होंगे.
समारोह में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राओं द्वारा स्वागत गान, ट्रिनेटी स्कूल के छात्र–छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत, भारती युवा क्लब के सदस्य चंद्रशेखर उरांव, मिथुन कुमार, जीतु जयवर्धन, ओमप्रकाश उरांव, वीरेंद्र उरांव, पूजा कुमारी, संतोष मंडल, बॉबी कुमारी, सुमित्र देवी, अमर गोस्वामी, शिवम गोस्वामी, राजीव रंजन, आदित्य अमर, शैली गोस्वामी, मिथिलेश कुमार, बबली, आरती, सोनी, राजेश, प्रीति कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.