साहिबगंज : शादी के मंडप पर दूल्हा दहेज में पल्सर बाइक की मांग कर बैठा, लेकिन यह मांग उसकी पूरी तो हुई नहीं, दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक शहर के पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में बीते गुरुवार रात दहेज में पल्सर की मांग कर दूल्हे ने दूल्हन से शादी नहीं की.
लिहाजा दुल्हन को मंडप से बैरंग लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार शहर के केबिन गली में रहने वाले एक व्यक्ति की पुत्री की शादी पूर्णिया के दिवाकर यादव से तय हुई थी. दूल्हा साहिबगंज कॉलेज स्थित इग्नू शिक्षण केंद्र में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर पदस्थापित है. युवती के परिवार वाले अत्यंत गरीब हैं.
शादी में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बजरंगी प्रसाद यादव भी मौजूद थे. रात करीब 12 बजे बारात के पहुंचने के बाद दूल्हा ने ऐन वक्त पर पल्सर गाड़ी की मांग की. इसके अलावा लड़की ससुराल न ले जाकर मायके में रहने की बात पर अड़ गई. इस पर लड़की के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया.