जिले में रही कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम, कई कार्यक्रम आयोजित
साहिबगंज : शहर के महाजन पट्टी स्थित श्री सत्य नारायण मंदिर, चौक बाजार स्थित डाकीनाथ मंदिर, बजरंगबलि मंदिर, ठाकुरबाड़ी, पुरुषोत्तम गली स्थित श्याम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार की रात भजन–कीर्तन व पूजन का आयोजन किया गया.
श्री सत्य नारायण मंदिर में सैकड़ों भक्तों ने भगवान कृष्ण की पूजा–अर्चना की. साथ ही रात आठ बजे से महिला व पुरुष भक्तों ने भगवान कृष्ण की बाल जीवन की भक्त गीत गाया. वहीं शहर के दर्जनों मुहल्लों में बच्चों ने झूलन व कृष्ण भगवान की प्रतिमा की पूजा की.
सत्य नारायण मंदिर में जन्मोत्सव को मनाने को लेकर मंदिर कमेटी के मोती लाल तमाखुवाल, शंभु जजोदिया, राम तमाखुवाला, केशो प्रसाद, रामोतार शर्मा, राजेंद्र सोनी, जगदीश नारसरिया, महेंद्र शर्मा, सुशील तमाखुवाला सहित सैकड़ों महिला व पुरुष भक्त उपस्थित थे.