साहिबगंज : झुंड से बिछड़े एक हाथी ने पोखरिया गांव के ग्राम प्रधान के पति को मार डाला है. घटना कल देर रात बेतौना पहाड़ी पर हुई है. सोमवार सुबह जब पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ग्राम प्रधान लेरी पहाड़िन ने बताया कि उनके पति रविवार को साप्ताहिक हाट गये थे. इसके बाद देर रात हाट से लौट रहे थे कि बेतौना गांव में हाथी ने उन्हें सूड़ में पकड़कर पटक दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया कि हाथी ने बेतौना गांव के कई घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. हाथी के उत्पात से आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल है. इधर, डीएफओ सुशील सोरेन ने बताया कि वन प्रमंडल की ओर से दो लाख का मुआवजा दिया जायेगा. जबकि अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये तत्काल दिये गये हैं. वहीं जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी राजेंद्र दास ने बताया कि मामले की यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है.