साहिबगंज : शहर के चौक-बाजार स्थित तालाब मध्य विद्यालय में पिछले दो दिन से मध्याह्न् भोजन बंद है. इस कारण बच्चों को भूखे रहना पड़ रहा है. इस संबंध में मंगलवार को विद्यालय की छात्र नंदनी कुमारी, लीलावती कुमारी, नेहा कुमारी, रुकमणी कुमारी, चांदनी कुमारी ने बताया कि दो दिन से भोजन नहीं मिल रहा है.
वहीं स्कूल के शिक्षिका संतौना ने बताया कि प्राचार्य छुट्टी पर हैं. मध्याह्न् भोजन का चार्ज शिक्षिका गायत्री देवी को सौंपा गया है. लेकिन वह भी दो दिन से स्कूल नहीं आ रही है. वहीं राशि की निकासी नहीं होने के कारण मध्याह्न् भोजन बंद है. मामले में बीइइओ जलेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि एमडीएम बंद होने की सूचना नहीं मिली है. फिर भी मामले की जांच की जायेगी.