फोटों नं 15 एसबीजी 22,23 हैं.कैप्सन:रविवार को जानकारी देते ग्रामीणजांच करते एमओ व अन्य पदाधिकारीप्रतिनिधि, बोरियो बोरियो थाना क्षेत्र के नमस्ते रोड पर रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर आपूर्ति पदाधिकारी शंभुनाथ गुप्ता व थाना प्रभारी ने कालाबाजारी का 17.80 क्विंटल चावल को वाहन के साथ जब्त किया है. साथ ही खैरवा जन वितरण प्रणाली के डीलर कमरू जमा एवं वाहन चालक के ऊपर बोरियो थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्या है मामलानमस्ते रोड में रविवार की रात्रि दो बजे गाड़ी संख्या 4जी053 से एफसीआइ का अनाज उतारा जा रहा था. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज शाह की गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी रवींद्र नाथ तिवारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शंभुनाथ गुप्ता ने छापेमारी कर वाहन को जब्त किया. वहीं मामले में जन वितरण प्रणाली दुकान खैरवा का निरीक्षण किया. जिसमें 17.8 क्विंटल चावल कम पाया. हालांकि एफसीआइ गोदाम से 20.30 क्विंटल चावल का उठाव किया गया था. इसके अलावे दुकान का भंडार पंजी व केश मेमो भी नहीं मिला. जिसे लेकर आपूर्ति दुकानदार कमरू जमा एवं वाहन चालक पर मामला दर्ज किया गया. इधर भाजपा विधायक ताला मरांडी ने प्रभात खबर प्रतिनिधि को बताया कि जनता को जन वितरण प्रणाली का लाभ मिले. इसके लिये वह हर संभव प्रयास किया जायेगा. गरीबों को अनाज मिले एवं कालाबाजारी दूर हो. इस पर ध्यान दिया जायेगा. वहीं खैरवा पंचायत के ग्रामीण जबरन हेंब्रम, दुखिया टुडू, सामू, बास्की, मतला हांसदा, राजू हांसदा, कारबेल सोरेन, सरकार मुर्मू, मही हांसदा, बाबू लाल हेंब्रम, मशा मुर्मू, संजला हेंब्रम, धरमा हांसदा सहित दर्जनों ने आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर जन वितरण प्रणाली दुकानदार के ऊपर अनाज नहीं वितरण करने का आरोप लगाया है.
BREAKING NEWS
ओके :::::: कालाबाजारी का 17 क्विंटल चावल जब्त, प्राथमिकी दर्ज
फोटों नं 15 एसबीजी 22,23 हैं.कैप्सन:रविवार को जानकारी देते ग्रामीणजांच करते एमओ व अन्य पदाधिकारीप्रतिनिधि, बोरियो बोरियो थाना क्षेत्र के नमस्ते रोड पर रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर आपूर्ति पदाधिकारी शंभुनाथ गुप्ता व थाना प्रभारी ने कालाबाजारी का 17.80 क्विंटल चावल को वाहन के साथ जब्त किया है. साथ ही खैरवा जन वितरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement