Advertisement
केंद्रीय कर्मियों की तरह मिले भत्ता
15 सूत्री मांगों के समर्थन में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने निकाला जुलूस साहिबगंज : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ की जिला सचिव चंचला कुमारी के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार की दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन के शिव मंदिर परिसर से जुलूस निकाला. जुलूस पुलिस लाइन शिव […]
15 सूत्री मांगों के समर्थन में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने निकाला जुलूस
साहिबगंज : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ की जिला सचिव चंचला कुमारी के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार की दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन के शिव मंदिर परिसर से जुलूस निकाला.
जुलूस पुलिस लाइन शिव मंदिर से होते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा. इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये. महासंघ के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्री मांग पत्र डीसी उमेश प्रसाद सिंह को सौंपा. इस बाबत जिला सचिव चंचला कुमारी ने बतायी कि विगत हड़ताल में संपन्न समझौता के बाद भी राज्य कर्मियों को मात्र वेतन का लाभ मिला शेष बिंदु पांच वर्षो से अकार्यान्वित रह गये हैं.
जिसके कारण राज्य कर्मियों के बीच रोष व्याप्त है. उक्त अवसर पर चमन चौधरी, शमशाद आलम, रेखा देवी, कलावती देवी, हरिविलास सिंह, कमल सिन्हा, मनोज तांती, विनोद , निर्मल तांती, सरोजनी देवी, परशुराम सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement