पतना : बरहरवा-बरहेट मुख्य पथ पर धर्मपुर के समीप सोमवार की शाम पांच बजे सड़क दुर्घटना में एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक लाल रंग की टाटा मैजिक सवारी गाड़ी सोमवार हाट से बरहेट जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सवारी गाड़ी के चालक की उम्र लगभग 13 वर्ष थी और वह नशे में था.
सवारी गाड़ी काफी तेज गति में होने के कारण चालक अपना संतुलन खो बैठा जिससे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में बरहेट थाना क्षेत्र के पेटखस्सा गांव निवासी रतन बागती (5) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
जबकि उसके पिता रफाइल बागती (30), माता किरण बागती (24), बरहेट निवासी ज्योति कुमारी (10), अली हुसैन (55), रांगा थाना क्षेत्र के छोटा रांगा निवासी शिवलाल मुमरू (32), संतलाल हेम्ब्रम (29), कार्तिक रजक (27), भागा निवासी सकल हेम्ब्रम (34), कोटालपोचार थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी जितू कुमार (30) के अलावे रांगा थाना क्षेत्र के चुटिया गांव का चौकीदार मनोज राय (28) भी गंभीर रूप से घायल हैं. समाचार लिखे जाने तक घायलों का इलाज बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है.