पाकिस्तानी सेना द्वारा पांच जवान को मारे जाने का किया विरोध
साहिबगंज : स्टेशन चौक पर बुधवार को भाजपा नगर अध्यक्ष अनंत सिन्हा के नेतृत्व में भारत के पांच जवान को पाकिस्तानी सेना द्वारा मारे जाने के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नावाज सरीफ का पुतला दहन किया.
साथ ही भारत के रक्षा मंत्री व कांग्रेस सरकार के विरुद्ध नारे लगाये तथा भारत सरकार को इस्तीफा देने की मांग की. प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा ने कहा कि भारतीय सैनिकों की शहादत का मुंहतोड़ जवाब पाकिस्तान को देना होगा. जिला अध्यक्ष उज्जवल मंडल ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे पांच सैनिक को मारा है.
हम उसके 500 सैनिकों को मार गिराना चाहिए. श्री सिन्हा ने कहा कि रक्षा मंत्री को शर्म आनी चाहिए, जिन्होंने कहा कि पाकिस्तानी वेश में आतंकवादी ने जवान पर हमला किया है. रक्षा मंत्री व भारत सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
मौके पर उपाध्यक्ष रामदरश यादव, श्रीनिवास, महामंत्री बमबम मंडल, राम इकबाल साह, शंकर साह, पवन सिंह, रवींद्र दास, पवन कुमार साह, पंकज चौधरी, अरविद गुप्ता, मो कलाम, अमिन मंडल, मनोज पासवान, आनंद मोदी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.