साहिबगंज : सभी पदाधिकारी निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें. यह बात एसी त्रिवेणी कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला राजस्व समिति की बैठक में कही.
बैठक में मत्स्य कार्यालय, नगर पर्षद साहिबगंज, कृषि उत्पादन बाजार समिति साहिबगंज व बरहरवा, परिवहन कार्यालय के ऊपर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण नहीं करने पर डांट पिलायी गयी. साथ ही मत्स्य पदाधिकारी के अनुपस्थिति रहने पर शॉ कॉज पूछा गया. बैठक में कहा गया कि राजस्व की उगाही में ध्यान दें.
हर बार राजस्व के मामले में प्राय: कई विभाग पीछे रहते हैं. इसे पूर्ण करना है. मौके पर जिला खनन पदाधिकारी अशोक रजक, वाणिज्य पदाधिकारी दिलीप कुमार, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, उत्पाद विभाग सहित कई विभाग के पदाधिकारी व सीओ उपस्थित थे.