17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 करोड़ से होगा कटाव निरोधक कार्य

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने गंगा कटाव क्षेत्र का किया निरीक्षण, कहा राजमहल : जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव एसके सतपथी ने कहा कि गंगा कटाव गंभीर समस्या है तथा इसके लिए सरकार चिंतित है. जिले में 83 किलोमीटर में गंगा फैली है. इसमें 17 किलोमीटर क्षेत्र में कटाव की स्थिति बनी […]

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने गंगा कटाव क्षेत्र का किया निरीक्षण, कहा

राजमहल : जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव एसके सतपथी ने कहा कि गंगा कटाव गंभीर समस्या है तथा इसके लिए सरकार चिंतित है. जिले में 83 किलोमीटर में गंगा फैली है. इसमें 17 किलोमीटर क्षेत्र में कटाव की स्थिति बनी हुई है.

इससे निबटने के लिए सरकार द्वारा 100 करोड़ की लागत से कटाव निरोधक कार्य स्थायी रूप से किया जायेगा. रविवार को साहिबगंज पहुंचे श्री सतपथी ने राजमहल उधवा क्षेत्र में गंगा कटाव का निरीक्षण के दौरान यह बातें कही.

उन्होंने कहा कि कटाव निरोधक कार्य को शुरू करने के लिए अविलंब प्राक्कलन तैयार किया जायेगा. झारखंड के एक मात्र जिले साहिबगंज में गंगा बहती है. यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है.

गंगा कटाव का किया निरीक्षण

प्रधान सचिव श्री सतपथी ने राजमहल प्रखंड के सरकंडा, शोभापुर, चंडीपुर, कसवा, पूर्वी नारायणपुर दियारा, सिंघी दलान घाट, गुदारा घाट तथा उधवा प्रखंड के उत्तर पलासगाछी, दक्षिण पलासगाछी, पूर्वी प्राणपुरव पश्चिम प्राणपुर के गंगा कटाव का निरीक्षण किया.

उनके साथ विशेष सचिव बीसी निगम, मॉनिटरिंग चीफ इंजीनियर अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता (डिजाइन) शिवानंद राय, उपायुक्त मुथू कुमार, एसी त्रिवेणी कुमार, राजमहल एसडीओ गोपाल जी तिवारी, साहिबगंज एसडीओ महेश कुमार संथालिया, डीएसपी शशि भूषण, विधायक अरुण मंडल, झामुमो जिलाध्यक्ष एमटी राजा, जिला सचिव पंकज मिश्र, राजमहल बीडीओ कुमूदनी टुडू, उधवा बीडीओ शेलैंद्र रजक, थाना प्रभारी राजीव रंजन, सीआइ वीरेंद्र पांडे सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें