गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति करेगा आंदोलन
साहिबगंज : गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति की बैठक रविवार को एलसी रोड स्थित कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक ध्रुव भगत ने की.
समिति के केंद्रीय संयोजक अरविंद गुप्ता ने कहा कि पिछले 12 वर्षो से साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का निर्माण करने की घोषणा राज्य व केंद्र के विभिन्न मंत्रियों ने कई बार किया, लेकिन अबतक पुल का निर्माण शुरू नहीं हो सका. झूठी घोषणाओं से साहिबगंज की जनता ऊब गयी है. संताल परगना का राष्ट्रपति ने दौरा किया, लेकिन साहिबगंज के लोगों की समस्याओं को नहीं उनके समक्ष नहीं रखा गया.
श्री गुप्ता ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी, तभी इस पुल का निर्माण हो सकेगा. बैठक में चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा ने कहा कि साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल की सार्थकता तब तक सिद्ध नहीं होगी जब तक की इसमें रेल पुल नहीं जोड़ा जाता है. साहिबगंज का सर्वागीण विकास के लिए रेल सह सड़क पुल जरूरी है. सरकार अविलंब पुल का निर्माण करे.
अन्यथा साहिबगंज की जनता सड़क पर उतरेगी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि साहिबगंज- मनिहारी गंगा पुल के निर्माण के लिए अब सप्तम चरण के आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा. 14 मई को साहिबगंज स्टेशन चौक पर महाधरना दिया जायेगा. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे से जल्द ही एक शिष्टमंडल मिलेगा.
बैठक में प्रवक्ता रामजी ठाकुर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ ध्रुव भगत, प्रदेश मंत्री पूनम किरण चौरसिया, कृष्णा सिंह, आनंद प्रसाद मोदी, विनोद कुमार यादव, महेश राम, अरविंद कुमार यादव, शेखर पासवान, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार साह, बासुकीनाथ यादव, मनोज कुमार गोंड, शंभू केशरी, विनय शर्मा, राजकिशोर सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.