साहिबगंज : सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के अंतर्गत साहिबगंज कॉलेज के इतिहास विभाग के व्याख्याता बीर कुमार केशरी को पीएचडी की उपाधि तथा मो परवेज आलम को इग्नू गोल्ड मेडल देकर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सम्मानित किया.
उनके सम्मानित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य मृदुला सिन्हा, प्रोफेसर एस नाथ, डॉ वेदानंद झा, योगेंद्र प्रसाद राय, डॉ रंजीत सिंह, पंचानंद झा, डॉ अरविंद सिंह, राजीव कुमार सिंह, डॉ ध्रुव ज्योति सिंह,यशराज सिंह, सहित कई शुभचितंको ने बधाई दी.