साहिबगंज : जिला में बाइक चोर गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है. हर महीने औसतन चार से छह बाइक की चोरी हो रही है. तमाम मशक्कत के बावजूद पुलिस मोटरसाइकिल चोर गिरोह का परदाफाश नहीं कर सकी है.
पिछले तीन महीने में जिला से 17 बाइकों की चोरी हो चुकी है. वहीं दो दिन पहले कोटालपोखर व तालझारी में बाइक चोरी हो चुकी है. बता दें कि साल 2012 में कुल 35 बाइक की चोरी हुई थी. एक वारदात को छोड़ अबतक किसी भी मामले में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है.
स्थिति यह है कि लोग अब सार्वजनिक स्थालों पर बाइक खड़ी करने से डरने लगे हैं. चोरी की बाइक को दूसरे जिले में टपाया जाता है. कई बार बाइक मिस्त्री का सहारा लेकर चोरी की बाइक के कल पूज्रे को पुराने बाइक में इस्तेमाल किया जाता है.