12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियम बने लेकिन टिके नहीं

साहिबगंज : शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अब तक कई नियम बनाये गये लेकिन कोई भी नियम सही नहीं निकला. अब प्रशासन की ओर से पुराने नियम बहाल करने पर ही विचार किया जा रहा है. फिलहाल शहर में जो यातायात की व्यवस्था है वह बेहद खराब है. हो भी क्यों नहीं […]

साहिबगंज : शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अब तक कई नियम बनाये गये लेकिन कोई भी नियम सही नहीं निकला. अब प्रशासन की ओर से पुराने नियम बहाल करने पर ही विचार किया जा रहा है. फिलहाल शहर में जो यातायात की व्यवस्था है वह बेहद खराब है.
हो भी क्यों नहीं क्योंकि इसे सुव्यवस्थित करने के लिए ना तो कोई ट्रैफिक पुलिस तैयार हैं ना ही कोई पोस्ट हैं. रेलवे स्टेशन चौक से लेकर टमटम स्टैंड तक रोजाना सुबह व शाम में ट्रैफिक जाम लगता है. इस कारण दो व चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. वहीं पटेल चौक से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली मार्ग पर भी आये दिन ट्रैफिक जाम लगती है. इधर, शहर के टमटम स्टैंड के नजदीक रेलवे की अंडर ग्राउंड पुल का निर्माण कार्य होने से लाइन पार बसे मुहल्लों में जाने के लिए पूर्वी फाटक ही एक मात्र रास्ता है. लिहाजा इस सड़क पर आवाजाही बढ़ जाने के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. एनएच 80 पर तो यातायात का और बुरा हाल है.
क्या होती है परेशानी : रेलवे सब-वे पुल, पूर्वी एवं पश्चिमी रेलवे फाटक के बंद होने के कारण सुबह 10 से 11 के बीच सरकारी कार्यालय में काम करने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी एवं स्कूल में पठन पाठन करने वाले बच्चो का काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. यदि कोई बीमार व्यक्ति हैं या ट्रेन पकड़ने जाना है तो उस समय ज्यादा परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें