गोड्डा व पाकुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा थाना के निकट व चौक से गोड्डा व पाकुड़ की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गुरुवार को छह अपराधियों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई दिन के एक बजे लिट्टीपाड़ा थाना के निकट एक नाश्ते की दुकान व चौक से की गयी.
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्तौल व दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपितों को गोड्डा पुलिस अपने साथ ले गयी. कार्रवाई के दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे. गुरुवार सुबह से ही लिट्टीपाड़ा थाना व चौक, एसबीआइ शाखा के निकट, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा व नगर थाने की पुलिस व थानेदार अपराधियों की धर पकड़ को लेकर तैनात थे.
दोपहर एक बजे पुलिस ने तीन अपराधियों को लिट्टीपाड़ा थाना के निकट स्थित नाश्ते की दुकान से व तीन को लिट्टीपाड़ा चौक से हिरासत में लिया.
अपराधियों की तलाशी के दौरान एक पिस्तौल भी बरामद किये गये है. पुलिस ने अपराधियों के पास से मोटर साइकिल संख्या जेएच 17 सी-1066 व जेएच17सी-0592 को जब्त किया है.
कार्रवाई के दौरान हिरणपुर थाना प्रभारी बनारसी प्रसाद, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी रंजीत मिंज, पाकुड़ नगर थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर, लिट्टीपाड़ा थाने में पदस्थापित शंकर पांडेय, गोड्डा थाने के थानेदार अजय तिवारी व मुफस्सिल थानेदार केके सिंह शामिल थे. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरहेट के एक मवेशी व्यापारी को अपराधियों द्वारा लूटने की योजना बनायी गयी है.
गोड्डा की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से अपराधियों के रहने के ठिकाने का पता लगाया और करीब चार घंटे की माथा पच्ची के बाद छह अपराधी पुलिस की पकड़ में आ सके. पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अपराधी गोड्डा एवं देवटांड़ के निवासी हैं.
गिरफ्तार अपराधी गोड्डा व दुमका जिले में मोटर साइकिल लूट, डकैती, छिनतई आदि की घटनाओं को अंजाम दिया गया था और ये वांटेड भी थे. धराये अपराधियों के खिलाफ दोनों जिलों में दर्जनों मामले भी दर्ज है. उक्त मामले को लेकर एसपी वाइ एस रमेश ने बताया कि गोड्डा व पाकुड़ पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को गोड्डा पुलिस अपने साथ ले गयी.