साहिबगंज : गंगा के बढ़ता जलस्तर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन प्रतिदिन जलस्तर 7 से 12 सेमी की रफ्तार से बढ़ रहा है. जिसके कारण रामपुर दुर्गा स्थान टोला, काली स्थान टोला में कटाव जारी है. साथ ही टोपरा के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया.
इस बाबत केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत मिश्र ने बताया कि गंगा का जलस्तर मंगलवार को सुबह 6 बजे 27.77 मीटर मापा गया जो खतरे के निशान से 52 सेमी ऊपर है. उन्होंने बताया कि बुधवार को गंगा का जलस्तर 9 सेमी वृद्धि होते हुये 27.86 मीटर होने का संकेत मिले हैं.