साहिबगंज: राजमहल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अनंत ओझा ने शनिवार को दूरभाष से सदर एसडीओ जितेंद्र देव से गैस सिलिंडर वितरण की समस्या पर वार्ता की. वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि जिले में गैस की किल्लत को दूर करने के लिये दो दिनों के अंदर बैठक करें.
इधर जितेंद्र देव ने कहा कि दो दिनों के अंदर बैठक बुलाकर उक्त विषय पर चर्चा की जायेगी. गैस एजेंसी के मालिक विष्णुदेव सिंह से विधायक ने दूरभाष पर वार्ता की. श्री सिंह ने बताया कि हल्दिया से गैस का वितरण ठीक ढंग से नहीं मिलने के कारण परेशानी हो रही है.