प्रतिनिधि, साहिबगंजमालदा रेलखंड के तीनपहाड़ से कहलगांव तक दोहरीकरण का कार्य पूरा होने में दो साल लगेगा. हालांकि तीनपहाड़ से तालझारी तक रेलखंड में दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है. चूंकि महाराजपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक गंगा कटाव के जद में आये रेल ट्रैक पर दोहरीकरण के लिए पुल का निर्माण कराया जायेगा. इस कारण से दोहरीकरण के कार्यों में देरी आयेगी. उक्त बातें डीआरएम राजेश अरगल ने शुक्रवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन के निरीक्षण करने के क्रम में पत्रकारों से कहीं. दरअसल, डीआरएम शुक्रवार को मालदा डिवीजन के आरपीएफ जवानों का सालाना फायरिंग अभ्यास के अंतिम दिन निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि डीएमयू शेड निर्माण का काम धन की उपलब्धता की कमी के कारण रूक गया है. इसकी टेंडर प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि दोहरीकरण के बाद कई अन्य ट्रेनों का इस रूट में परिचालन होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि रेलवे की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से रेलवे विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी. 26 जनवरी के बाद से अतिक्रमण हटाने का काम शुरुआत की जायेगी. मौके पर सीनियर डीसीएम नवीन चंद्र, आरपीएफ कमांडेंट श्यामसुंदर तिवारी, स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह आदि उपस्थित थे.——————–फोटों नं 16 एसबीजी 22 है.कैप्सन: शुक्रवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम राजेश अरगल
BREAKING NEWS
ओके….दो साल लगेगा साहिबगंज रेलखंड दोहरीकरण में : डीआएम
प्रतिनिधि, साहिबगंजमालदा रेलखंड के तीनपहाड़ से कहलगांव तक दोहरीकरण का कार्य पूरा होने में दो साल लगेगा. हालांकि तीनपहाड़ से तालझारी तक रेलखंड में दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है. चूंकि महाराजपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक गंगा कटाव के जद में आये रेल ट्रैक पर दोहरीकरण के लिए पुल का निर्माण कराया जायेगा. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement