28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी

प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर व आसपास के इलाकों में हफ्ते भर बाद फिर से शीतलहर चलने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कई दिनों तक सूर्य की किरणों के निकलने से कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन दो तीन दिनों से मौसम का रुख एक बार फिर बदलने से ठंड काफी बढ़ […]

प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर व आसपास के इलाकों में हफ्ते भर बाद फिर से शीतलहर चलने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कई दिनों तक सूर्य की किरणों के निकलने से कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन दो तीन दिनों से मौसम का रुख एक बार फिर बदलने से ठंड काफी बढ़ गई है. सोमवार से सूर्य की किरणों की लुका-छिपी जारी रहने व रुक रुककर पछुआ हवा चलने से कनकनी काफी बढ़ी है. सुबह से कनकनी रहने से लोगों को परेशानी हुई. शीतलहरी के भय से लोग घरों में रहना पसंद कर रहे हैं. टीपी,मफलर, जैकेट, स्वेटर के बाद भी ठंड का एहसास हो रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए अलावा, आग, रूम हीटर का सहारा ले रहे हैं. रोजाना ठंड के तेवर बदलने से लोगों को अत्यंत परेशानी हो रही है. दिनभर पछुआ हवा चलने से शीतलहरी का प्रकोप रोजना बढ़ रहा है. हाड़कंपा देने वाली ठंड के कारण सड़क पर आवाजाही कम हो गयी है. शाम होते-होते सड़क-बाजार पर सन्नाटा छा जाता है. मौसम के जानकारों के अनुसार अभी एक सप्ताह तक मौसम के तेवर बदलते रहेंगे. इस कारण ठंड बढ़ने के अलावा शीतहलरी का प्रकोप रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें