Advertisement
नया साल में लोगों में दिखा उत्साह
साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखडों व ग्रामीण क्षेत्रों में नववर्ष को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. जिला मुख्यालय के समीप गुरुवार को पहाड की तलहटी व गंगा बिहार पार्क के समीप बिंदुधाम मंदिर, शुक्रवासिनी मंदिर, गुमानी व करनी नदी के किनारे, मयूरकोला, पथरिया, ढ़ाटापाड़ा के पहाड़, बागदबड़ा जंगल स्थित मोती झरना सहित […]
साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखडों व ग्रामीण क्षेत्रों में नववर्ष को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. जिला मुख्यालय के समीप गुरुवार को पहाड की तलहटी व गंगा बिहार पार्क के समीप बिंदुधाम मंदिर, शुक्रवासिनी मंदिर, गुमानी व करनी नदी के किनारे, मयूरकोला, पथरिया, ढ़ाटापाड़ा के पहाड़, बागदबड़ा जंगल स्थित मोती झरना सहित अन्य स्थानों पर लोग नये साल पर पिकनिक मनाने पहुंचे.
वनभोज में जम कर खाने-पीने का आनंद उठाया. कुछ लोग देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर नये साल की शुरुआत करते हैं. इस बाबत जिले की धार्मिक स्थलों पर भी जाना पसंद किया. शिवगादी, जिलेबीयाघाट, विंदुवासिनी मंदिर में लोगों का तांता लगा रहा. इन सभी जगहों पर पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा था. बरहरवा बिंदुधाम मंदिर के निकट स्थित पहाड़ी ढ़लानों पर भी बरहरवा प्रखंड एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों ने पिकनिक मनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement