बरहरवा : रेलवे हिल साइडिंग बिंदुधाम से सोमवार को चिप्स लेकर आ रही मालगाड़ी का पहिया हरिजन पाड़ा के पास पटरी से उतर गया. इसी स्थान पर सड़क के गुजरने के कारण बरहरवा–राजमहल रोड घंटों जाम रहा. जानकारी के अनुसार बिंदुधाम स्थित रेलवे हिल साइडिंग से चिप्स लेकर मालगाड़ी बरहरवा स्टेशन की ओर आ रही थी.
इसी क्रम में हरिजन पाड़ा के समीप मालगाड़ी के दो बैगन का पहिया पटरी से उतर गया, लेकिन चालक की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होने से टल गयी. बता दें कि जिस जगह मालगाड़ी का पहिया उतरा वहां घना आबादी है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत यान भेजा और लगभग चार घंटे के बाद पहिया को पटरी पर लाया गया.