प्रतिनिधि, बोरियोबहुमत की सरकार बनी तो 70 हजार शिक्षक बहाली की जायेगी. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शनिवार को बोरियो प्रखंड परिसर में सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत 24 घंटा बिजली की सुविधा भी की जायेगी. वहीं झारखंड में जेएमएम की सरकार ने लूट मचा रखा है. एसपीटी एक्ट व सीएनटी एक्ट के बारे में जेएमएम द्वारा भ्रम फैलाया गया है. मौके पर भाजपा सरकार के कार्यकाल में उपलब्धि गिनाते हुए लाडली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री दाल भात योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जेएमएम व कांग्रेस मिलकर प्रदेश की बालू को बेच दिया हैं. भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी बोरियो विस संयोजक रणधीर सिंह, जिला महामंत्री नरेंद्र शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मनोज साह, जयकांत भगत, रणधीर साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता व सैकड़ों लोग उपस्थित थे.——————————-फोटों नं 13 एसबीजी 20 हैं.कैप्सन : शनिवार को सभा को संबोधित करते भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा.
भाजपा की सरकार बनी तो 70 हजार शिक्षकों की बहाली होगी : अर्जुन
प्रतिनिधि, बोरियोबहुमत की सरकार बनी तो 70 हजार शिक्षक बहाली की जायेगी. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शनिवार को बोरियो प्रखंड परिसर में सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत 24 घंटा बिजली की सुविधा भी की जायेगी. वहीं झारखंड में जेएमएम की सरकार ने लूट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement