एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ का आंदोलन शुरू
साहिबगंज : पांच सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य संघ के निर्देश पर सोमवार को झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के संयुक्त भवन के समक्ष प्रधान सचिव डॉ के विद्यासागर व स्वास्थ्य के निदेशक प्रमुख का पुतला फूंका. इस दौरान कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की.
संघ के अध्यक्ष प्रवीर सिन्हा ने कहा कि तीन जुलाई को सिविल सजर्न कार्यालय में तालाबंदी व धरना-प्रदर्शन, चार जुलाई को धरना-प्रदर्शन, पांच जुलाई को राज्य भर के स्वास्थ्य अनुबंध कर्मियों द्वारा एनआरएचएम व निर्देशालय का घेराव, छह जुलाई को सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल व धरना तथा सात जुलाई से अनिश्चितकालिन हड़ताल किया जायेगा.
पुतला दहन कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष प्रवीर सिन्हा, संजय यादव, अजीत कुमार, धर्मेद्र कुमार, डॉ सुशांत अग्रवाल, राजकिशोर पोद्दार, अनिल पाल, जफर आलम, मीना सिंह, मुरारी लाल गोड, शबनम कुमारी, बबीता कुमार, इकराम, विनय कुमार सहित दर्जनो कर्मचारी उपस्थित थे.