मंडरो : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के नया टोला गांव में सोमवार को बिजली तार की चपेट में आने से 60 वर्षीय मेवालाल यादव की मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है.
घटना के दौरान मेवालाल को बचाने गये दूसरे व्यक्ति 48 वर्षीय श्रीकांत गोस्वामी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिनका प्राथमिक उपचार मिर्जाचौकी के निजी क्लिनिक में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, मेवालाल यादव अपने घर के आंगन की सफाई कर रहे थे. इस क्रम में आंगन में टूट कर गिरे बिजली तार की चपेट में आ गये. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
मृतक अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र छोड़ गये. घटना के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. उनके घर पहुंचे ओमप्रकाश मालाकार, राजेश राम, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, अरूण सिंह, बबलू मिश्र, जयप्रकाश तिवारी ने संवेदना व्यक्त की है.