बरहेट : हूल दिवस के अवसर पर झामुमो ने क्रांति स्थल पंचकठिया से भोगनाडीह तक मशाल जुलूस निकाला. इस जुलूस में शामिल झामुमो कार्यकर्ता पदयात्रा से बरहेट बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए भोगनाडीह पहुंचे.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक हेमलाल मुमरू के नेतृत्व मे निकाले गये मशाल जुलूस व पदयात्रा क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहा. जुलूस में घोड़ा, पालकी तथा हूल के दौरान घटी घटनाओं से संबंधित झांकी निकाली गयी. जुलूस में दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता मोटरसाइकिल के साथ भी शामिल हुए. कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ पंचकठिया से मशाल जुलूस लेकर भोगनाडीह पहुंचा.
यहां पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुमरू ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मशाल जुलूस में झामुमो के जिलाध्यक्ष एमटी राजा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो नजरुल इस्लाम, पंकज मिश्र, राजेंद्र ठाकुर, वनर्वास टुडू, सुबोध गुप्ता के अलावा झामुमो के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इधर पदयात्रा के बाद भोगनाडीह पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुमरू ने वीर शहीद सिदो कान्हू के वंशजों से मुलाकात की. पदयात्रा के बाद शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन भी भोगनाडीह पहुंचे. यहां उन्होंने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद अमर शहीद के वंशजों से मिले.