ट्रक की चपेट में आने से छात्र हुई घायल
साहिबगंज : स्टेशन चौक पर मंगलवार सुबह स्टोन लोडेड ट्रक की चपेट में एक स्कूली छात्र आ गयी. इस दुर्घटना में छात्र का दोनों पैर बुरी तरह घायल हो गया. छात्र को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसके विरोध में घंटों एनएच 80 को जाम कर दिया. छात्र सविता सोरेन पिता मंडल सोरेन लोहंडा पंचायत के छोटा पगड़ो की रहने वाली है. वह यमुना दास कन्या उच्च विद्यालय में पढ़ती है. ट्रक बीआर 10 एन 4025 कॉलेज रोड से करमटोला की ओर जा रही थी.