तीनपहाड़ : तीनपहाड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने केंद्र में तालाबंदी कर उसके समक्ष धरना पर बैठ गये. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
तालाबंदी का नेतृत्व कर रहे झारखंड विकास अनुसूचित जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण रविदास ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल चलाने के नाम से सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. आलम यह है कि जनवरी माह के बाद से अस्पताल में चिकित्सक नहीं है.
दवाइयां नहीं है. स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मनमानी ढंग से अस्पताल को खोला व बंद किया जाता है. विभाग को कई बार अस्पताल को सुचारु रूप से चलाने के लिए ग्रामीणों द्वारा गुहार लगायी जा चुकी है. तालाबंदी की सूचना मिलते ही राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अमृत नरेश खालको तीनपहाड़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का ताला खुलवाया.