तीनपहाड़ : राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को उच्च विद्यालय, तीनपहाड़ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. पर्यवेक्षक प्रवीर कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्ग नौ व 10 के छात्र-छात्राओं के बीच मलेरिया, फायलेरिया, डेंगू, जापानी इंस्फेलाइटीस, चिकुनगुनिया के लक्षण व बचाव की जानकारी दी गयी.
मौके पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 55 बच्चों ने भाग लिया. इसमें माझी सोरेन प्रथम, सुलोचना कुमारी द्वितीय तथा मुकेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को जिला मलेरिया पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
मौके पर एमपीडब्ल्यू मंद्रेरनाथ यादव, रूपेश कुमार पासवान, वीरेंद्र ठाकुर, मो शमीम, मो महफुजुल रहमान, मेरी मोती हांसदा, नित्यरंजन राय, सेवडियल मरांडी, कृष्ण पद साह, महेंद्र कुमार, मुलचन्द मेहरा आदि मौजूद थे.