गंगा खतरे के निशान से तीन मीटर नीचे
साहिबगंज : पहले की अपेक्षाकृत गंगा के जलस्तर में लगातार ज्यादा वृद्धि दर्ज की जा रही है. पांच दिन पहले हर घंटे एक सेमी जलस्तर में वृद्धि हो रही थी अब यह बढ़ कर दो सेमी हो गया है. गंगा खतरे के निशान से महज 2.93 मीटर नीचे है.
केंद्रीय जल आयोग साइट इंचार्ज रंजीत कुमार मिश्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को सुबह छह बजे गंगा का जलस्तर 24.32 मीटर दर्ज किया गया है. बक्सर, पटना, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज व फरक्का में जलस्तर दो सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है.
जाने लगे सुरक्षित स्थान पर
बढ़ते जलस्तर व कटाव की आशंका से दियारा क्षेत्र के लोगों ने अपने घरों को हटाना शुरू कर दिया है. इस बाबत रामपुर दियारा निवासी ललित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को कटाव को लेकर दुर्गा स्थान टोला, रावड़ी सिंह टोला व बिंह टोला के ललित कुमार सिंह, रघुनंदन सिंह, राम ईश्वर सिंह, रामविलास सिंह, पूजल सिंह, उमेश सिंह, महेश सिंह, सीमर सिंह, रामगति सिंह, मखेंद्र सिंह, राम आशिष सिंह, रामजी सिंह, हिरावन सिंह, संजीत कुमार, चंदासागर सिंह, जालिम सिंह, लक्ष्मण सिंह, गणपत सिंह सहित 25 लोगों ने अपने झोपड़ीनुमा घरों को उखाड़ कर ऊंचे स्थान की ओर ले गये.
सरकारी नौका नहीं
आपदा प्रबंधन के तहत बाढ़ के दौरान सुरक्षा व बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन के पास सरकारी नाव नहीं है. एसी त्रिवेणी कुमार ने बताया कि बाढ़ के समय गैर सरकारी कुल छोटी बड़ी 244 नावों का अधिग्रहण किया जाता है. आवश्यकतानुसार एलसीटी व लंच का अधिग्रहण किया जाता है.