तालझारी (साहिबगंज) : भवन निर्माण राशि गबन मामले में पुलिस ने रविवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नीमघुटू के सचिव खीर शष्टोम मरांडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार थाना के एएसआइ गरदी बानरा, प्रधान हेम्ब्रम एनएच 80 पथ पर बॉसकोला के पास वाहन चेकिं ग कर रहे थे. इस दौरान खीर शष्टोम मिर्जाचौकी से बोलेरो से वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. श्री मरांडी थाना कांड संख्या 30/12 के अभियुक्त हैं.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार तालझारी प्रखंड के बीइइओ ने 10 विद्यालय के सचिव व अध्यक्षों पर भवन निर्माण की राशि का गबन करने का आरोप लगाये थे. सभी विद्यालय के सचिव व अध्यक्षों पर आरोप है कि भवन निर्माण राशि का निकासी कर लिया है, जबकि भवन का निर्माण नहीं हुआ है. मामले को लेकर बीइइओ के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी.
इसमें अब तक छह अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के अध्यक्ष भोला तुरी, उप्रावि रोडो के सचिव अब्राहम हेम्ब्रम, उप्रावि पकड़िया के सचिव बड़का सोरेन, उप्रावि बांगापाड़ा के सचिव सकल मुमरू व अध्यक्ष सूर्यमोहन पहाड़िया तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नीमघुटू के सचिव खीरशष्टोम मरांडी को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.