आठ विद्यालयों का डीइओ ने किया औचक निरीक्षण
साहिबगंज : जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा इन दिनों जिले के शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. सोमवार को उन्होंने जिले के आठ विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया.
इन विद्यालयों में विभिन्न अनियमितताओं के मद्देनजर करीब 16 शिक्षक व कर्मी के एक दिन का वेतन काटते हुए कारण पृच्छा नोटिस भेजी है. श्री शर्मा अपने कर्मियों के साथ सोमवार सुबह 6:45 बजे औचक निरीक्षण के लिए निकल पड़ेथे.
यहां स्थिति ठीक-ठाक
नगरपालिका कन्या मध्य विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय व अन्य दो विद्यालयों में डीइओ ने निरीक्षण के दौरान स्थिति ठीक-ठाक पायी.
लापरवाही बर्दाश्त नहीं
इधर डीइओ उदय नारायण शर्मा ने कहा कि पढ़ाई के मामले में किसी को लापरवाही बरतने नहीं दिया जायेगा. बिना छुट्टी का आवेदन दिये कर्मी सब गायब मिले. इससे प्रतीत होता है कि शिक्षक व कर्मी अपने मन की सुनते हैं.
ऐसा करने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा. इसकी जानकारी आरडीडीइ व डीसी को देने की बात कही. इधर डीइओ के औचक निरीक्षण से भगौड़े शिक्षकों में हड़कंप व्याप्त हो गया है.