बोरियो : बोरियो थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास बाइक के धक्के से एक महिला घायल हो गयी. मुर्गाबनी की मकलो मुमरू बोरियो हाट से घर लौट रही थी.
इस दौरान साहिबगंज की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक ने मकलो को चांदनी चौक के पास धक्का मार दिया. चालक बाइक लेकर भाग निकला. घायल का इलाज बोरियो सीएचसी में चल रहा है.