पतना : बीएसके कॉलेज में इंटर व बीए में नामांकन को लेकर प्राचार्य द्वारा की जा रही मनमानी के विरुद्ध महाविद्यालय में कार्यरत सभी छात्र संगठन खुल कर सामने आ गये है.
इसे लेकर मंगलवार को संयुक्त छात्र समिति ने प्रभारी प्राचार्य विनय मिश्र को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से संयुक्त छात्र समिति ने मांग की स्थानीय छात्रों को इंटर व बीए में नामांकन सुनिश्चित करते हुये महाविद्यालय इंटर पास छात्र बीए के लिए जिस विषय संकाय में नामांकन पत्र जमा किये है. उनका नामांकन उसी विषय व संकाय में लिया जाये.
इंटर में कला व विज्ञान संकाय में एक-एक सेक्शन में 128 सीटें बढ़ायी जाये, महाविद्यालय एमए, एमएससी, एम कॉम, बीएड तथा वोकेशनल विषय की पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्वस्थ्य पेयजल की व्यवस्था तथा डिग्री वन एवं इंटर की नामांकन तिथि 25 अगस्त बढ़ाने.
छात्र नेता तेजस भगत ने बताया कि अगर कॉलेज प्रबंधन द्वारा उक्त मांगों को नहीं मानी जाती है तो संयुक्त छात्र समिति स्थानीय अभिभावकों के साथ सड़क तक आंदोलन करेगी. मौके पर छात्र तारिक अनवर, अमीर शेख, अभिजीत कुमार, अजय साह, मनोज सिंह, गौतम किस्कू, सहित अन्य छात्र उपस्थित थे.