साहिबगंज : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या छह रसूलपुर दहला के पश्चिमी इलाके के लगभग 50 घरों में बरसात का पानी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्लेवासियों के अनुसार पिछले 15 दिनों से हल्की बारिश होने पर घर में बरसात व नाली का पानी प्रवेश कर जाता है.
स्थानीय निवासी मो आलम ने बताया कि 15 दिन पूर्व ही नगर पर्षद के वार्ड संख्या 5 के वार्ड पार्षद जामुन दास को 50 ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर गुहार लगायी गयी. लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ. वहीं स्थानीय मुहल्लेवासियों ने कहा की अगर शीघ्र जल जमाव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वार्ड पार्षद व नगर पार्षद कार्यालय का घेराव किया जायेगा.