अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति का बेमियादी महाधरना शुरू
साहिबगंज : झारखंड में माल पहाड़िया, सौउरिया पहाड़िया, हिल खड़िया, सवर, बीरहोर, बिरजिया, असूर, परहैया एवं कौरवा आदिम जनजाति निवास करती है. लेकिन अभी तक इन पहाड़ियों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ हैं. यह बातें समिति के अध्यक्ष जोसेफ मालतो ने सोमवार को समाहरणालय के निकट धरना को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि हमारी अलग-अलग पहचान व विशेषताएं है और यही वजह है कि भारतीय संविधान निर्माताओं ने भी हम पर विशेष ध्यान में रखा और संविधान की धारा 275‘1’ में स्थान देकर हमारी कल्याण और उत्थान की बात कही. हमारी मांगें नहीं मानी गयी तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. धरना के बाद एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कल्याण मंत्री, विपक्ष के नेता अजरुन मुंडा सहित कई पदाधिकारी के नाम ज्ञापन एसी निरंजन कुमार को सौंपा.