21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : एसबीआइ की पीबीबी शाखा में दो करोड़ की हेराफेरी

शाखा प्रबंधक ने दर्ज करायी लेखापाल पर प्राथमिकी साहिबगंज : भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा चौक बाजार की पीबीबी शाखा में कुछ ग्राहकों के जमा किये गये दो करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है. शाखा प्रबंधक के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दरअसल, 29 दिसंबर […]

शाखा प्रबंधक ने दर्ज करायी लेखापाल पर प्राथमिकी

साहिबगंज : भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा चौक बाजार की पीबीबी शाखा में कुछ ग्राहकों के जमा किये गये दो करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है. शाखा प्रबंधक के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दरअसल, 29 दिसंबर को शाखा के अंदर मामले के खुलासे के बाद शाखा प्रबंधक ने 30 दिसंबर की देर शाम नगर थाना को आवेदन दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेराफेरी का खेल बहुत दिनों से चल रहा था.

शेयर बाजार में लगाया है पैसा : लेखापाल चंदन कुमार ने ग्राहकों का लगभग दो करोड़ रुपये शेयर बाजार में लगा दिया है. यह सोचा कि पैसा डबल हो जायेगा. इस बीच ग्राहकों से चुराये गये पैसों को वापस खाता में डाल दूंगा. फिलहाल उसके खाते से निकासी पर रोक लगा दी गयी है.

क्या कहते हैं शाखा प्रबंधक

लेखापाल ने हेराफेरी करने की बात को स्वीकार कर ली है. प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गयी है. जल्द ही राशि रिकवर कर ली जायेगी.

सत्यजीत चक्रवर्ती, शाखा प्रबंधक,

भारतीय स्टेट बैंक पीबीबी शाखा

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

भारतीय स्टेट बैंक के पीबीबी शाखा के प्रबंधक ने अपने ही एक कर्मचारी के विरुद्ध दो करोड़ हेराफेरी का मामला दर्ज कराया है. कांड सं0 197/18 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

सूरज उरांव, प्रभारी थाना प्रभारी, नगर थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें