दिल्ली व्यवसायी अपहरण कांड
साहिबगंज : दिल्ली के व्यवसायी ओंकारमल अग्रवाल का अपहरण मामले में मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एके गुप्ता के न्यायालय मे साहिबगंज की नगर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर सिल्लीगुड़ी के आरोपी राजकुमार अग्रवाल को हाजिर किया. न्यायालय ने राजकुमार अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इधर इस मामले को लेकर साहिबगंज नगर थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह ने राजकुमार अग्रवाल को पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी से ट्रांजिट रिमांड पर लायी है.
इस बाबत आरोपी ने कहा कि असम के कोकरा झार के नेता दागेन मुमरू से चुनाव को लेकर राजकुमार अग्रवाल का बातचीत हुयी थी और अपहृता आंकारमल अग्रवाल को वे संपूर्ण भारत का मारवाड़ी सम्मेलन का अध्यक्ष होने के नाते उन्हें वे जानते हैं. इस मामले को लेकर अपहृता आंेकारमल का पुत्र ने आकर साहिबगंज नगर थाना में अपने पिता का अपहरण हो जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसे पुलिस ने बाद मे आंेकारमल अग्रवाल को बोरियो थाना अंतर्गत से उसे सही सलामत इस मामले के आरोपियों से मुक्त कराया हैं.