19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के अगवा व्यवसायी की तलाश में जुटी पुलिस

साहिबगंज : साहिबगंज से अपहृत दिल्ली के व्यवसायी आंकारमल अग्रवाल का 40 घंटा बीत जाने के बावजूद कोई सुराग नहीं चल पाया है. सीआइडी के एसपी मयूर पटेल बुधवार की अहले सुबह साहिबगंज पहुंच कर मामले का उदभेदन करने में जुटे हैं. वहीं संताल परगना कीडीआइजी प्रिया दुबे बुधवार को दुमका से संध्या 4 बजे […]

साहिबगंज : साहिबगंज से अपहृत दिल्ली के व्यवसायी आंकारमल अग्रवाल का 40 घंटा बीत जाने के बावजूद कोई सुराग नहीं चल पाया है. सीआइडी के एसपी मयूर पटेल बुधवार की अहले सुबह साहिबगंज पहुंच कर मामले का उदभेदन करने में जुटे हैं. वहीं संताल परगना कीडीआइजी प्रिया दुबे बुधवार को दुमका से संध्या 4 बजे साहिबगंज पहुंचीं.

दोनों पदाधिकारियों ने हिरासत में लिए सौती चौकी खुटहरी के युवक आनंद कुमार से गहन पूछताछ कर रणनीति तैयार की. सूत्रों के अनुसार व्यवसायी आंकारमल अग्रवाल को साहिबगंज बुलाने वाले व्यक्ति राकेश कुमार जिस मोबाइल नंबर से ओंकारमल से बात कर रहे थे वह नंबर गिरफ्तार युवक आनंद कुमार के नाम से जारी है.

नगर थाने में हुआ मामला दर्ज : व्यवसायी के अगवा होने की आशंका के बाद उनके परिजन अम्बर अग्रवाल, विशाल अग्रवाल व प्रकाश अग्रवाल द्वारा ईमेल के माध्यम से नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया. नगर थाना कांड सं0 109/14 दिनांक 03.06.2014 भादवि की धारा 364ए/120बी षडयंत्र कर फिरौती के लिए अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया है.

किन-किन से हो रही है पूछताछ : पुलिस ने सौंती चौकी खुटहरी के युवक आनंद कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं मोबाइल कंपनी के क्षेत्रीय वितरक मनीष कुमार, वितरक राजकुमार, रिटेलर अजित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

क्या है मामला : मंगलवार सुबह साहिबगंज स्टेशन के बाहर से व्यवसायी आंेकारमल का अपहरण कर लिया गया था. अंतिम बार उनसे परिजनों की बात सुबह लगभग 4.42 बजे हुई. मंगलवार सुबह श्री अग्रवाल गुवाहाटी से 14055 ब्रह्मपुत्र मेल से सुबह लगभग 4:30 बजे साहिबगंज स्टेशन पहुंचे. इसके बाद उन्होंने अपने परिजन से बात कर कहा कि हम साहिबगंज पहुंच चुके हैं, गेस्ट हाउस जा रहे हैं. इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. उधर उनका मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी. पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करना शुरू कर दिया. पुलिस राकेश नाम के व्यक्ति की खोज कर रही है. संभवत: राकेश नाम का कोई शख्स व्यवसायी के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें