Advertisement
बरहेट : जमीन के विवाद में चौकीदार ने चाकू घोंप कर चचेरे भाई को मौत के घाट उतारा
बरहेट : थाना क्षेत्र के हिरणपुर पंचायत अंतर्गत प्रधान टोला में सोमवार मध्य रात्रि बरहेट थाना में कार्यरत चौकीदार जोगन मुर्मू ने अपने चचेरे भाई छोटा सावन मुर्मू (35) की हत्या उसके घर में घुस कर चाकू घोंप कर कर दी. जानकारी के अनुसार चचेरे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. […]
बरहेट : थाना क्षेत्र के हिरणपुर पंचायत अंतर्गत प्रधान टोला में सोमवार मध्य रात्रि बरहेट थाना में कार्यरत चौकीदार जोगन मुर्मू ने अपने चचेरे भाई छोटा सावन मुर्मू (35) की हत्या उसके घर में घुस कर चाकू घोंप कर कर दी.
जानकारी के अनुसार चचेरे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. कुछ दिन पूर्व चौकीदार जोगन मुर्मू एवं छोटा सावन मुर्मू के बीच पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था. सोमवार मध्य रात्रि छोटा सावन अपने घर पर सोया था.
इसी दौरान जोगन ने सावन पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया की हत्या से कुछ घंटे पूर्व जोगन के घर पर 5-6 की संख्या में लोगों ने खाना-पीना खाया था और हत्या की योजना बनायी थी.
इधर, मामले में बरहेट थाना पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया है. पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement