विरोध. ग्राम प्रधान के रवैये क्षुब्ध ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय का किया घेराव, की मांग
Advertisement
बड़ा रांगा के ग्राम प्रधान को जल्द हटाये प्रशासन
विरोध. ग्राम प्रधान के रवैये क्षुब्ध ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय का किया घेराव, की मांग ग्राम प्रधान पर लगाया मनमानी का अारोप अपने लोगों को लाभ पहुंचाने का भी लगाया आरोप ग्रामीणों में दिखा प्रधान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा पतना : प्रखंड अंतर्गत बड़ा रांगा के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को ग्राम प्रधान को हटाने […]
ग्राम प्रधान पर लगाया मनमानी का अारोप
अपने लोगों को लाभ पहुंचाने का भी लगाया आरोप
ग्रामीणों में दिखा प्रधान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा
पतना : प्रखंड अंतर्गत बड़ा रांगा के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को ग्राम प्रधान को हटाने की मांग को लेकर पतना अंचल कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीण बाघराय मुर्मू, खातू सोरेन, छोटो हांसदा, मजेद मरांडी, मंडल मुर्मू, जीवन टुडू, चंद्रराय मुर्मू, मसीह किस्कू, बाबूजी टुडू, ईश्वर टुडू, बांके बेसरा, शिवलाल बास्की, सीरिल टुडू, होपना मुर्मू, शिबू मरांडी, सूरज मुर्मू, साहेब हांसदा, जेम सोरेन ने बताया कि ग्राम प्रधान नाराण मुर्मू मनमाने रूप से कार्य करते हैं. प्रधान हाटपाड़ा के परती जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे हैं. जब इसका हम लोग विरोध करते हैं तो वह उल्टी-सीधी बातें बोलते हैं और धमकी भी देते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान के खिलाफ हम लोगों ने बैठक भी बुलायी थी और ग्राम प्रधान को सूचना दी बावजूद वे बैठक में नहीं आये. ग्राम प्रधान गांव में मनमाने तरीके से काम करते हैं. इस कारण उनके प्रति काफी नाराजगी है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान सिर्फ अपने लोगों को लाभ पहुंचाने में रहते हैं.
ग्रामीणों ने उक्त प्रधान को हटाने की मांग की है. साथ ही उनके स्थान पर दूसरा प्रधान को प्रधानी पट्टा निर्गत करने की मांग अंचलाधिकारी से की है. इस संबंध में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को एक लिखित आवेदन भी सौंपा है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस पर जल्द पहल नहीं होती है तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इधर मामले को लेकर अंचलाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी ने कहा कि उक्त मामले की जांच का निर्देश कर्मचारी को दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक पहल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement