पतना : यदि आपको ब्लॉक कार्यालय में काम है तो पहले यह पता कर लें कि बीडीओ साहब ब्लॉक में हैं कि नहीं. क्योंकि कार्यालय में बीडीओ साहेब के नहीं रहने से वहां नियुक्त सभी कर्मचारी भी नदारद रहते हैं. ऐसे में आपको बिना काम के ही वापस लौटना पड़ सकता है. जी हां यह हाल है पतना प्रखंड कार्यालय का जहां बीडीओ के छुट्टी पर चले जाते ही वहां कार्यरत कर्मचारियों की मौज हो जाती है.
वे भी अपने डय़ूटी ये नदारद रहते हैं. सोमवार को करीब एक बजे जब प्रभात खबर प्रतिनिधि पतना प्रखंड पहुंचे. वहां काफी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने ब्लॉक कार्यालय में एक भी कर्मचारी के नहीं होने की शिकायत की. ग्रामीण सुनील सोरेन,सूरज मड़ैया, सूरजा पहाड़िया, मो इसलाम, शांति हेंब्रम आदि ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय से जब भी बीडीओ किसी काम से बाहर होते हैं तो प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारी भी नदारद हो जाते हैं.
बैरंग वापस लौटे ग्रामीण दिखे नाराज बिना काम हुए लौटना पड़ा ग्रामीणों को
सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सुदूर गांवों से वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास के अलावे अन्य कार्य को लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे काफी संख्या में ग्रामीणों को लौटना पड़ा. इससे उनमें काफी आक्रोश था. उनका कहना था कि किराया खर्च कर सुदूर क्षेत्र से आये हैं और काम भी नहीं हुआ.