यूडी केस दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की छानबीन
Advertisement
बरहरवा में ट्रेन से गिर कर दिल्ली के युवक की मौत
यूडी केस दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की छानबीन बरहरवा : मालदा रेल मंडल के बरहरवा-साहिबगंज रेलखंड पर बाकुड़ी रेलवे स्टेशन के समीप डाउन ब्रह्मपुत्र मेल से गिरकर एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है .हादसे के बाद करीब एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. मिली जानकारी के अनुसार नयी दिल्ली […]
बरहरवा : मालदा रेल मंडल के बरहरवा-साहिबगंज रेलखंड पर बाकुड़ी रेलवे स्टेशन के समीप डाउन ब्रह्मपुत्र मेल से गिरकर एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है .हादसे के बाद करीब एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. मिली जानकारी के अनुसार नयी दिल्ली निवासी विवेक गुप्ता पिता रमेशचंद गुप्ता न्यू जलपाइगुड़ी से दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल से जा रहा था. इसी दौरान मंगलवार को बाकुड़ी के समीप ट्रेन से गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय जीआरपी व स्टेशन मास्टर के सहयोग से उसे बरहरवा लाया गया. उसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी. मृतक के एक दोस्त के आने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. जीआरपी थाना प्रभारी ऐनुल अली ने बताया कि फिलहाल यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement