साहिबगंज : मनरेगा का लाभ गांव तक पहुंचे इस पर सभी पदाधिकारी व पंचायत स्तर तक के कर्मी ध्यान दें. यह बात डीसी ए मुथु कुमार ने कही. उन्होंने सोमवार को सिदो-कान्हू सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण सह प्रखंड स्तरीय प्रतिवेदन का आकलन कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराना लक्ष्य है. डीडीसी मुकुंद दास ने कहा कि इस योजना का लाभ गरीबों को मिले.
साथ ही योजना का अनुकरण सही सही हो इस पर ध्यान देना है. कार्य में गलती मिलती है तो इसकी सूचना अविलंब बीडीओ व वरीय पदाधिकारी को दें. उन्होंने कहा कि पंचायती राज की व्यवस्था में सभी को पंचायत स्तर पर सरकार के विकेंद्रीकरण का मौका मिला है. इसका सदुपयोग करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार देना है. परिवार में सिर्फ महिला है, तो भी उन्हें रोजगार देना है. 15 दिनों के अंदर जॉब कार्ड देना है. नहीं तो शिकायत करने पर कार्रवाई की जायेगी. लोकपाल अब्दुस सुभान ने कहा कि जिले के कई प्रखंडों के पंचायत में काम के बदले संबंधित मजदूरों को मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है.