19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 जून तक दें नौकरी, वरना न झंडा लगेगा, न माल्यार्पण

सिदो कान्हू के छठे वंशज मंडल मुर्मू ने सरकार को दिया अल्टीमेटम साहिबगंज : अगर 30 जून तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला, तो हम सभी वंशज भाजपा नेताओं को झंडा लगाने व प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं करने देंगे. यह अल्टीमेटम सिदो कान्हू के छठे वंशज मंडल मुर्मू ने सरकार को दी है. प्रेस वार्ता में […]

सिदो कान्हू के छठे वंशज मंडल मुर्मू ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

साहिबगंज : अगर 30 जून तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला, तो हम सभी वंशज भाजपा नेताओं को झंडा लगाने व प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं करने देंगे. यह अल्टीमेटम सिदो कान्हू के छठे वंशज मंडल मुर्मू ने सरकार को दी है. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि 2016 में मुख्यमंत्री रघुवर दास भोगनाडीह आये थे. उस समय सिल्ली में डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई सिविल इंजीनियरिंग का कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा था कि नौकरी जरूर मिलेगी. लेकिन दो वर्ष बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. इस बार वंशज के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि सरकार का मंत्री या कोई भी पदाधिकारी आते हैं, तो आयोजन स्थल पर पार्टी का झंडा लगाने नही दिया जायेगा. न ही सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने दिया जायेगा.
फुटबॉल स्टेडियम का नहीं हो रहा सदुपयोग : उन्होंने कहा कि फुटबॉल स्टेडियम बनाया गया है. 30 जून व 11 अप्रैल को फुटबॉल मैच का आयोजन होता है. प्रशासन स्टॉल लगा देता है. बगल में हेलीपैड भी बना देते हैं. इस कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आदिवासी संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. 11 परिवारों को घर मिला है, पर बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है.
30 जून तक दें…
10 हजार लीटर की पानी टंकी बनकर तैयार है. पर अब तक जलापूर्ति चालू नहीं हो पायी है. उन्होंने प्रशासन व सरकार से अविलंब इस बिंदु पर ध्यान देने की बात कही.
वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री ने नौकरी देने का दिया था आश्वासन
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर बैठा हूं, नहीं मिला नियुक्ति-पत्र
वंशज के 11 परिवाराें का घर बना, नहीं मिला है बिजली कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें