विपक्षी दलों ने प्रखंड परिसर में दिया धरना, लगाये सरकार विरोधी नारे
Advertisement
बिल में संसोधन वापस ले, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
विपक्षी दलों ने प्रखंड परिसर में दिया धरना, लगाये सरकार विरोधी नारे साहिबगंज : झारखंड सरकार भूमि अधिग्रहण बिल में संसोधन को वापस ले नहीं तो होगा उग्र आंदोलन. यह झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता दिनेश सिंह ने गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड परिसर में आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को […]
साहिबगंज : झारखंड सरकार भूमि अधिग्रहण बिल में संसोधन को वापस ले नहीं तो होगा उग्र आंदोलन. यह झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता दिनेश सिंह ने गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड परिसर में आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि सूबे की रघुवर सरकार से एक साथ ये मांग करते हैं कि सरकार अविलंब इस बिल को वापस ले अन्यथा सड़क से सदर तक आंदोलन किया जायेगा. इस धरना कार्यक्रम को सरफराज आलम, कुंदन सिंह व श्याम सुंदर पोद्दार ने भी संबोधित किया.
वहीं बोरियो प्रतिनिधि के अनुसार भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में गुरुवार को झामुमो, झाविमो व कांग्रेस पार्टी ने संयुक्त रूप से प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना दिया. वहीं बिल का प्रस्ताव रद्द करने को लेकर राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव रिजवान अंसारी, झाविमो अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मुमताज अंसारी व कांग्रेस के मसूद आलम अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल थे.
भूमि अधिग्रहण बिल में संसोधन को वापस लेने की मांग को लेकर धरना कार्यक्रम में झामुमो के दिनेश सिंह, सरफराज आलम, मनोज तांती, वाहिद अली, मो डब्लू, मो जफर इमाम, साफिर , फिरोज, अब्दुल, नंद किशोर मंडल, कपिल देव दास, दिनेश पासवान, प्रदीप यादव, ब्रजेश झा, देवब्र्रत सिंह, एकलाख नदीम, अफसर अली, जेभीएम के कुंदन साह, विनोद यादव, संजय जयसवाल, चंदन कुमार, सुनील गुप्ता, अनित यादव, सीजीएम के श्याम सुंदर पोद्दार, जयंत पासवान, फरहत खानम, डॉ सूर्यनंद प्रसाद, श्यामलाल राय व मो नसीरूद्दीन सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मंडरो में भी विपक्षी पार्टी ने दिया धरना
मंडरो : भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ गुरुवार को मंडरो प्रखंड परिसर में विपक्ष के कई पार्टियों ने संयुक्त रूप से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. बिल लाकर पूजीपतियों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है.
गरीब आदिवासी की जमीन हड़प कर अपने राज्य मे पूजीपतियों की महल बनाकर संरक्षण देने का काम हो रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि 25 जून को सारा विपक्ष जिला का घेराव करेंगे. मौके पर झाविमो प्रखंड अध्यक्ष सनाउल्ला अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विमल देव भगत, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मुंशी टुडू, जब्बार अंसारी समेत कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement